नेवले वह उसके मालिक की कहानी – Love Story in Hindi
Heart Touching Love Story in Hindi ➡ एक गांव में एक किसान जब शाम को अपने खेत से घर की तरफ आ रहा था। तब उसने देखा कि एक नेवला खेत में घायल अवस्था में पड़ा है, उस किसान को नेवल पर दया आ गई और वो उसे अपने घर लेकर आ गया।
The Bhangarh Fort Real Horror Story in Hindi
जब वह किसान उसे अपने घर लेकर आता है, तब उसकी पत्नी नेवले को देखकर डर जाती है। तब वह किसान कहता है, डरो मत ये तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगा। जब में खेत से आ रहा था, तब ये मुझे घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। इसलिए मैं इसको घर लेकर आ गया जब ये चलने लायक हो जाएगा तब मैं उसे वापिस खेत में छोड़ आउंगा अभी इसे यही रहने दो।
Love Story in Hindi
नेवला कई दिनों तब घर में रहने के कारण कब उस परिवार का सदस्य बन गया ये उस किसान को भी पता ना चला। अब उस किसान के एक छोटा बच्चा भी था, जब भी किसान की पत्नी घर से बाहर जाती तब वो उस नेवले के भरोसे अपने बच्चे को छोड़कर जाती। उसे नेवले पर पूरा भरोसा हो गया कि ये हमें नुकसान नहीं पहुंचाएंगा। नेवला भी उस किसान की दया के कारण उसे अपना मालिक मानने लगा।
एक दिन महीला पानी लेने के लिए बाहर गई, और रोज़ की तरह उसने नेवले के भरोसे पर अपने छोटे से बच्चे को छोड़ कर चली गई बच्चा जो अभी 11 माह का था। जब वह कुंए पर पानी लेने गई, उसके थोड़े समय बाद बच्चे के पास एक जहरीला सांफ उसे नुकसान पहूंचाने के लिए पहूंचा ही था, कि नेवले ने उस सांफ को देख लिया और बिना समय घवाये सांफ से झगड़ गया। नेवले ने सांफ को बुरी तरह से छोटे-छोटे टूकडो में मार डाला।
अब वह नेवला सांफ के मरने पर बहुत खुश था, वह सोच रहा है कि आज अपने अपने मालिक का थोड़ा कर्ज अदा कर दिया उन्होंने मुझे बचाया था। आज मैंने बहुत ही अच्छा काम किया है, मालिक और मालकिन मेरे इस काम से खुश होंगे। और मूझे जिवनभर के लिए अपने साथ रहने देंगे। नेवला यही सोचकर बहुत खुश था।
लेकिन जब किसान की पत्नी पानी का घड़ा लेकर घर पहूंची और उसने देखा की नेवला का मूंह और शरीर खून से रंगा हुआ है। उसने सोचा हो ना हो इसने आज मेरे नन्हें से बेठे को मार दिया, तभी उसका मूंह खुन से रंगा हुआ है। किसान की पत्नी से गुस्से में अपने सर से घड़ा नेवले पर फेका और फिर दौड़ती हुई घर में पहूंची। उसने देखा की उसका बच्चा बिल्कुल सही सलामत सो रहा था, और बच्चे के पास एक जहरीला साफ बहुत ही बुरी हालत में मरा हुआ है।
उसे देखकर बाकि की सारी घटना समझ में आ गई, और अब नेवले के मर जाने के कारण रोने लगी, पर जो होना था। वो तो हो गया, उसने बिना सोचे समझे वो कर दिया जो उसे नहीं करना चाहिएं।
भटकती आत्मा horror story in hindi
ये सच्ची Heart Touching Love Story है अगर आपको ये Hindi Love Story पूरी पढ़ने पर अच्छी लगे तो हमें इस अन्त में कमेंट में जरूर बताए। ताकि हम ऐसी और Heart Touching Love Story in Hindi कहानियां प्रकाशित करते रहे। पसन्द आए तो इसे शेयर करना ना भूलिएंगा।
I love you sneha