मेरा विद्यालय पर निबन्ध
My School Essay in Hindi:- मैं श्री अरोड़ा हायर सैकण्डरी स्कूल जयपूर का छात्र हूं। यह सी स्कीम में है। यह राजस्थान के अच्छे स्कूलों में से एक है। इसका विशाल भवन है। स्कूल दो पारियों में चलाता है। हमारी कक्षाएं सुबह की पारी में लगती है। इसमें एक बड़ा हाल और बीस से अधिक कमरे हैं। हम कुर्सियों पर बैठते है और हर छात्र के अलग टेबिल है। अध्यापकजी कुर्सी व टेबिल के बीच एक मंच पर खडें रहते है।
खाली घण्टे में हम पुस्तकालय में जाते हैं। हमारे स्कूल का एक बड़ा पुस्तकालय है, जिसमें कई प्रकार के समाचार-पत्र मैगजीन व पुस्तकें है। इसमें एक कैण्टीन भी है। हमारे स्कूल भवन के सामने एक बड़ा लॉन है। हम यहां पर बैठते हैं, खेलते हैं और झूला झूलते हैं।
हमारा स्कूल प्रातः 8 पर शुरू होता है और दोपहर 12 बजे समाप्त होता है। मैं रिक्शे में स्कूल जाता हूं। हमारे प्रधानाध्यापक बहुत अच्छे और विद्वान आदमी हैं। वह हम सबको बहुत प्यार करते है। हम हमारे शिक्षकों का आदर करते है। वे हमें प्यार करते है। मुझे मेरे स्कूल पर गर्व है।
My School Essay in English
I am a student of Aroa Higher Secondary school Jaipur. It is situated in ‘c’ scheme area. it is one of the best schools in Rajasthan. It has big building. The school runs in tow shifts. Our classes are held in the morning shift. There are more than twenty rooms and a big hall in it. We sit on chairs and every student has a separare table. The teacher stands on a stage between the chair and the table.
In our vacant periods we go to the library. Our school has a big library. Which contains many kinds of newspapers, magazines and books. It has a canteen also. There is a big lawn in front of the school building. We sit and play and enjoy the swing here.
Our school starts at 8 am and close at 12 0’ clock. I go to school in a ricshaw. Our headmaster is a very good and learned man. He loves us all. We respect our teachers and they love us. I am proud of my school.
अगर आपको ये पेज मेरी पाठशाला पर निबन्ध अच्छा लगे तो शेयर करे और आप भी my school essay कमेंट में भेज सकते हैं, Paragraph on my school in Hindi हम इस पेज में सामिल कर देगें।