Mera Priya Mitra Essay मित्रता पर निबंध
Paragraph-Essay on My best Friend in Hindi:- मेरा सबसे अच्छा मित्र रामप्रसाद है। हम एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। वह मेरे घर के पास ही रहता है। उसके पिता एक बडे़ अफसर है। इस प्रकार वह एक सम्पन्न परिवार का है। लेकिन उसे अपने परिवार पर बिल्कुल भी गर्व नहीं है। वह बहुत सादा है। वह बड़ा बुद्धिमान भी है। वह सदा सभी विषयों में अच्छे नम्बर लाता है। वह अपना एक मिनट भी बेकार नहीं करता है।
हमारे शिक्षक उसे बहुत ज्यादा प्यार करते है। उसका स्वभाव भी बहुत अच्छा है। वह अपने गरीब वह कमजोर साथियों की सहायता करने के लिए सदा तैयार रहता है। वह केवल एक अच्छा विद्यार्थी ही नहीं हैं, अपितु बॉलीबॉल का अच्छा खिलाड़ी और बहुत अच्छा वक्ता है। मैं उसे बहुत ज्यादा पसन्द करता हू। मैंने उससे बहुत सी बातें सीखी हैं। मुझे अपने रामप्रसाद जैसे मित्र पर गर्व है। मुझे विश्वार है, वह एक दिन महान् व्यक्ति बनेगा।
Road Safety Slogan In Hindi रोड वह तकनीक सुरक्षा पर नारे
My Best Friend Essay in English
My best friend is Ram prasad. We read in the same class. He lives just near my house. His father is a very big officer. Thus he belongs to a well-to-do family. But he is not at all proud of his family. He is very gentle. He is also very intelligent. He always gets good marks in all the subjects. He never wastes even a single minute.
our teachers like him very much. He is also very good natured. He is always ready to help his poor and weak friends. He is not only a good student but also a good player of volley-ball and a very good debator. I like him very much. I have learnt many things from him I am proud of having such a friend as Ram prasad. I am sure he will become a great man on day.
मित्रता पर निबंध:- अगर आपको ये मेरे प्रिय मित्र पर निबन्ध अच्छा लगे तो Paragraph शेयर करे अगर आपको Essay on My Best Friend in Hindi or English में कई पर भी त्रृटि मिले तो कमेंट में बताएं।