Crypto me Girawat – इस सप्ताह की शुरुआत से ही क्रिप्टो करेंसी का बाजार लाल दिख रहा है। क्रिप्टो करेंसी के बाजार में जबरदस्त तरह की बिकवाली नजर आ रही है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े और लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के साथ-साथ अन्य बड़े क्रिप्टो करेंसी जैसे कि सोलाना कार्डनो एवलांच में 10 से अधिक की गिरावट दिखी है जिसके वजह से क्रिप्टो करेंसी के बाजार में हाहाकार मच गया है। वही आपको बता दें कि आज सुबह 9:38 मिनट तक क्रिप्टो बाजार 7.38 से भी अधिक गिर चुका था। ग्लोबल मार्केट कैप भी घटकर 1.67 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
बड़े क्रिप्टो करेंसी के प्राइस में गिरावट की वजह से क्रिप्टो निवेशक में हाहाकार मच गया है और वह काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।आइए इस विषय में और विस्तार से चर्चा करते हैं।
विस्तार से जाने क्या है मामला
आज दुनिया भर के क्रिप्टो बाजार लाल दिख रहे हैं और दुनिया भर की क्रिप्टो करेंसी में बिकवाली नजर आ रही है, जिसके वजह से क्रिप्टो बाजार में हाहाकार मच गया है । आज सुबह शुक्रवार को 9:38 तक क्रिप्टो करेंसी का बाजार 7.38 प्रीति से भी अधिक नीचे गिर चुका था जिसकी वजह से ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में भी गिरावट देखने को मिली और यह घटकर 1.67 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि दुनिया के बड़े क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन और दुनिया के दूसरे क्रिप्टो करेंसी इटेरियम के प्राइस में गिरावट के साथ साथ लगभग सारे क्रिप्टो करेंसी के प्राइस में गिरावट देखने को मिली है और सारे क्रिप्टो करेंसी लाल निशान पर है।
यह भी पढे – NFT का कमाल! सेल्फी बेचकर बना करोड़पति, अब सता रहा ये डर
लगभग तमाम क्रिप्टो करेंसी में गिरावट के साथ साथ ऐसी भी खबर आई है कि तीन ऐसे कॉइंस भी हैं जिनमें उछाल देखी गई है। आपको बताया देखी पहला कॉइंस जिनमें सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है उसमें लगभग 2000 फ़ीसदी से अधिक की तेजी दिखाई दी है, वही दूसरे कॉइन में लगभग 1000 फ़ीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखी है और वहीं तीसरे कॉइन में लगभग 735 से ज्यादा की बढ़त पाई गई है।
कॉइन मार्केट के रिपोर्ट के मुताबिक बिटकॉइन में 8.26 फ़ीसदी की गिरावट आई है और अभी बिटकॉइन 36,440.72 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वही पिछले 24 घंटे में सीएम की प्राइस 6.72% गिरकर $2,743.68 पर ट्रेड कर रही है।
किस कॉइन में कितना बदलाव
कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.7889, बदलाव (24 घंटों में): -10.84%-ट्रोन (TRON – TRX) – प्राइस: $0.07945, बदलाव (24 घंटों में): -8.48%-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00002017, बदलाव (24 घंबीएनबी (BNB) – प्राइस: $378.36, बदलाव (24 घंटों में): -6.16%-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.1283, बदलाव (24 घंटों में): -6.15%एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $58.20, बदलाव (24 घंटों में): -15.09%-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $82.57, बदलाव (24 घंटों में): -12.47%-टों में)
यह भी पढे – Cryptocurrency kya hai – कैसे काम सकते है लाखों
नीशकर्ष
उम्मीद करते है ऊपर बताई गई जानकारी को पढ़ कर अ समझ गए होंगे की क्यूँ क्रीपटों इतनी तेजी से गिर रहा है और कौन सी क्रीपटों करन्सी पर ज्यादा असर पड़ा ये सब आप इस लेख से समझ पाए होंगे और अगर इससे आपको लाभ हुआ है तो इस लेख को आपने मित्रों के साथ साझा करो और अपना कमेन्ट कर के बताओ