➡ मै इसी साल 31.03.2016 को पंजाब नॅशनल बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक के पद से 35 वर्ष 3 ,माह 14 दिन सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुआ हूं। पर आज भी कोई साठ साल मानने के लिए तैयार ही नहीं होता।सभी सबाल कर बैठते है ,कैसे रिटायर हो गए,लगते नहीं है,इत्यादि।मै जबाब देता हूं कि भाई ,सेवानिवृत्त सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाता है शरीर देखकर नहीं।
Farewell Quotes – विदाई के दिन के दो रोचक बातेँ मैं यहाँ उद्धृत कर रहा हूँ। एक चीफ मेनेजर ,शर्मा साहब ने कहा कि जब वे तीन माह पहले मंडल कार्यालय में आये तो किसी ने उन्हें बताया कि नरेंद्र सिंह की जगह किसी की पोस्टिंग करनी होगी तो उन्होंने सामने वाला से पूछा कि उनका तवादला कहीं हो रहा है क्या? तो उन्हें बताया गया कि नहीं सेवानिवृत्त होने वाले है।
उन्हें यकिन ही नहीं हुआ कि मै रिटायर होनेवाला हूँ। उन्होंने ब्यक्तिगत फ़ाइल मंगवाई जाँच पड़ताल की कि कहीं कोई गलती तो नहीं है। पर पूरी छानबीन कर ली तो रिकार्ड के मुताबिक तो साठ होनेवाला है। एक सहयोगी ने कहा कि विदाई का बैनर इनके साथ में दिया जायेगा ताकि कल से प्रतिदिन घर पर देखकर यह चर्चा कर दे कि लगता है बैंक इन्हें निकल दिया है ,तभी तो बैंक नहीं जा रहे है।कारण ,मुझे देखकर तो कोई कहेगा नहीं कि साठ हो गया हूं।अतः ये बैनर उस समय काम आएगा।और अफवाह पर विराम लगेगा।
हालांकि अनेको लोग सेहत का राज पूछतें है तो मैं यही कहता हूँ कि शुद्ध शाकाहारी भोजन और जो है उससे संतुष्ट रहना स्वास्थ्य का मूल मन्त्र है। मैं घूस खाना और ठूस कर खाना से बहुत दूर रहा। 🙂
नरेंद्र सिंह
ग्राम – मोहनपुर,पो–चिरियावां
थाना- अतरी ,जिला–गया
Leave a Reply