भूतियाॅं कहानी (Horror stories in hindi)
सच्ची भूत-प्रेत की कहानी हिन्दी में
Ghost Stories यह सच्ची कहानी है, जो आज तक कही भी प्रकाशित नहीं की गई, कहानी एक बच्चे की है। जब वह 8-9 साल का था। और वह रोज़ अपने काम जो बच्चे करते है वह करता। लेकिन उसके पिछे एक आत्म लग गई। जब वह बच्चा स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था। तो उसने अपने घर के एक कमरे में किसी बूढ़े आदमी को बेठा देखा। जिसने अपने उपर चादर जैसा कोई कपड़ा डाला हूआ था।
Real horror stories Hindi
उसने अपनी माॅं को चिल्लाते हुए बुलाया की माॅं उस कमरे में कोई हैं। जब उसकी माॅं ने देखा तो कोई नहीं था। उसकी ममी को पता था कि जब भी रोहन को स्कूल नहीं जाना होता, तो वह कुछ ना कुछ बहाना करता और आज ये नया बहाना कर रहा है, कि घर में कोई है। उसकी माॅं से उसको मारना चालू कर दिया कि तु स्कूल नहीं जाना चाहता तो ये बहाने क्यू बनाता है।
वह अपनी माॅं से डांट और मार खा चूका था। उसने आगे कुछ नहीं बताया फिर उस आत्मा उसको उसके घर में कई बार दिखने लगी। एक दम से प्रकाश की तरह कुछ चमकता उसको कुछ दिखता और आत्मा उसके सामने होती।
ये सब देख-देख कर रोहन बहुत डरा-डरा रहने लगा। तब उसकी माॅं को पता चला की कुछ-न-कुछ जरूर है। जिस कारण आज-कल रोहन आजकल डरा-डरा रहता है। उसकी माॅं उस पर नज़र रखने लगी। तो उसकी माॅं को पता चला की रोहन को कोई भूत परेशान कर रहा है। उसकी माॅं को पता चलने पर उसकी माॅं ने ये बात रोहन के पिता को बताई। रोहन के पिता किसी बाबा को जानते थें। जब वे उनके पास गए, तो बाबा ने कहा हाॅं जिस कारण आप मेरे पास आए वह सही है। आपके बच्चे कोई आत्मा दिखाई देती है। और ये उर्म दराज आत्मा है।
कोई महापूरूष की आत्मा है। और ये आपके बच्चे को कोई नुकशान नहीं पहॅंूचाना चाहती, ये आपके बच्चे को आलोकिक ज्ञान देना चाहती है। लेकिन रोहन के पापा आत्मा को नाम सुन कर काफी डर गए और उन्होंने बाबा से कहा की बाबा आप कैसे भी करके इस आत्मा से मेरे बच्चे को छुडाए बाबा ने कोई मंत्रों से एक ताबिज बना कर दिया।
कहा की ये तुम्हारे बच्चे के बाध देना, फिर कोई आत्मा उसको परेशान नहीं करेगी। लेकिन सच्चाई कोई और ही थी, वो आत्मा बुरी आत्मा नहीं थी। इसी कारण उस पर मंत्रों आदि का कोई प्रभाव नहीं हुआ और आज तक वह आत्मा उस बच्चे के साथ है। आज वह बच्चा आलौकिक शक्तियों का मानव बन चुका है।
भटकती आत्मा horror story in hindi
➡ ये कहानी सच्ची भूत-प्रेत की कहानी Horror stories in hindi आपको कैसी लगी आप जरूर बताए और इसको शेयर करने के लिए आप यहाॅं जो शेयर के बटन दिए गए है उनसे आसानी से शेयर कर सकते है। और 99 हिन्दी के नए पोस्ट जरूर देखें। |
Daravni story he
26 best हिन्दी प्रेरणादायक, motivation और inspiring कहानियों को पढ़ने के लिए ???????? click कीजिए।
Bhut darawni story h… but us baby ki kya halt hui hogi jb o use first time dekha hoga..???
A tnx
Wah kya stories hai
good nice
Bhai mast kahani thi
nyc story