क्रिप्टो मार्किट के खबरों से न रहे अनजान जाने क्या खास है आज के दिन और क्या कीमत रही है आपके पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी की। खबरों को पूरा जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़े और रहिये हल ही में चल रहे खबरों से हमेशा अपडेट।
आज के दिन क्रिप्टो मार्किट में थोड़ी बहुत उछाल आई है। आज सुबह ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्किट कैप 1.93% से उछाल कर 1.74 ट्रिलियन डॉलर है। लेकिन अभी भी यह 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में काफ़ी ज्यादा समय लगा सकता है। बिटकॉइन की बात करें तो उसमे उछाल दिखी है लेकिन यह इस समय में भी 40 हज़ार डॉलर से निचे है।

कॉइनमार्किटकैप के अनुसार बिटकॉइन के अनुसार 1.70% से बढ़कर 38,710.12 डॉलर तक हो सकता है। साथ ही एथेरियम की बात करें तो वह 2.36% से बढ़कर 2,842.94 डॉलर तक पहुंचा है।
आज के दिन बढ़ी इन करेंसी की कीमत -:
क्रिप्टो मार्किट में ट्रोन करेंसी में 12.79% तक का उछाल आया है जिससे उसकी कीमत 0.07103 डॉलर तक जाते देखा है। साथ ही नियर प्रोटोकॉल करेंसी में 12.36% तक की उछाल देखा गया है।
बीते 24 घंटों में क्रिप्टो मार्किट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी के साथ दिखी है यह करेंसी जिसमें हमें MetaPay, Web3 ALL BEST ICO के साथ Frontrow करेंसी शामिल है। बात करें MetaPay की तो बीते 24 घंटों में यह 494.67% तक बढ़ा है। उसके बाद Web3 ALL BEST ICO में 424.25% तक की बढ़ोतरी हुई है। अंत में Frontrow करेंसी में भी 247.11% तक बढ़ते दिखा था।
Sabse Mahenga Crypto Kaun Sa Hai – सबसे बढ़ा क्रीपटों कौन सा है
जाने आज के दिन दूसरी करेंसी के हल -:
एक्सआरपी – कीमत: 0.6197 डॉलर, +4.71% तक हुई उछाल।
टेरा लूना – कीमत: 83.03 डॉलर, +4.52% तक हुई उछाल।
शिबा इनु – कीमत: 0.00002139 डॉलर, +4.34% तक हुई उछाल।
कार्डानो – कीमत: 0.785 डॉलर, +2.63% तक हुई उछाल।
बीएनबी – कीमत: 390.04 डॉलर, +1.73% तक हुई उछाल।
डोज़कॉइन – कीमत: 0.1324 डॉलर, +1.66% तक हुई उछाल।
सोलाना – कीमत: 89.47 डॉलर, +1.50% तक हुई उछाल।
एवलॉन्च – कीमत: 58.90 डॉलर, +0.47% तक हुई उछाल।
आज के दिन आपने क्रिप्टो मार्किट के चलते हालातों को जाना है और साथ ही आज के बदलती करेंसी की कीमत में बारे में भी जाना है। यदि आप इसी तरह के क्रिप्टो मार्किट की ख़बर को पढ़ना चाहते है तो आप इसके लिए हमें फॉलो कर सकते है और आप हमारे इस ब्लॉग को शेयर भी कर सकते है।